Kanika Kapoor Gautam Wedding Lip Lock Viral,Fans ने दिया ऐसा Reaction | Boldsky

2022-05-22 1

Baby doll singer Kanika Kapoor has tied the knot. On May 20, he got married with his special friend Gautam. At the same time, after the pictures of Haldi and Mehndi, the pictures of their wedding are becoming increasingly viral on social media. It can be seen in these pictures that she is wearing a light colored lehenga in which Kanika is looking very beautiful. Kanika's fans are congratulating her fiercely for this new journey.

बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 20 मई को उन्होंने अपने खास दोस्त गौतम के साथ शादी कर ली है. वहीं हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में देखा जा सकता है की उन्होंने लाइट कलर का लहंगा पहना है जिसमें कनिका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कनिका के फैन्स उन्हें जमकर इस नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं.

#Kanikakapoor #Wedding #Kiss